मंडलीय बैडमिंटन टूर्नामेंट़ का शुभारंभ, 4 वर्गों में 92 खिलाड़ी कर रहे शिरकत
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। स्थानीय जिला स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में मंडल स्तरीय बैंमिटन चौमिपयनशिप का शुभारंभ फीता काट कर प्रसिद्ध चिकित्सक एव भाजपा नेता डा. चन्द्रश उपाध्याय ने किया। बैडमिंटन क्लब के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट के सभी चार वर्गो में कुल 92 खिलाडी हिस्सा ले रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्यअतिथि डा. चन्द्रेश उपाध्याय ने खेल को जीवन के लिए एक जरूरत बताते हुए कहा कि इस आयोजन से इस पिछड़े जिले के बच्चों में खेलों के प्रति उत्साह बढेगा। बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष रिपुंजय सहाय ने मुख्य अतिथि का सवागत करते हुए कहा कि अगली बार टूर्नामेंट का स्तर और भी बड़ा किया जायेगा।
शुभारम्भ मैच में बंशीका ने जहान्वी को सीधे सेटों में हराया
उद्घाटन के बाद खेले गये बालिका एकल वर्ग के मैच में बशीका ने जहान्वी को तथा बालकों के युगल मैच में कययूम और समीर की जोडत्री ने हम्माद और हर्सल को सीधे सेटो में हरा कर अगले दौर में प्रबेश किया। इस अवसर पर शहर की नामचीन हस्तियों व खिलाड़ियों की उपस्थिति रही।