सिद्धार्थनगर में ठंड से टीचर की मौत, औरैया जनपद की रहने वाली थी शिक्षिका

December 10, 2016 2:38 PM0 commentsViews: 753
Share news

नजीर मलिक

maut

सिद्धार्थनगर। जिले के डुमरियागंज तहसील की एक प्राइमरी टीचर की ठंड लगने से मौत हो गई। 24 वर्षीय टीचर का नाम मुक्ति त्रिपाठी था और वह औरैया जिले की मूल निवासी थी। टीचर के निधन पर स्कूल में शोक है। घटना शनिवार की है।

बताया जाता है कि मृतक मुक्ति त्रिपाठी वर्तमान में डुमरियागंज तहसील के प्राथमिक विद्यालय सेमुआडीह में तैनात थी। वह डुमरियागंज में किराये के मकान में रह रही थी। शनिवार को अचानक उसे ठंड लगी और कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। उसका चयन 2016 में हुआ था। वह अपने पीछे एक चार साल के पुत्र को छोड़ गई है।

उनकी मृत्यु से शिक्षकों में काफी शोक व्याप्त है। शिक्षक नेता नसीम अहमद, मिर्जा महबूब हसन, अष्ट भुजा पांडेय, मो. सलीम, बशीर फारुकी, धर्म राज दूबे, मुश्ताक अहमद, राम मिलन, अहमद हुसैन, शजर हैदर रिज्वी, संतोष सिंहानिया आदि गहरा शोक प्रकट किया है ।

Leave a Reply