अपहृत किशोरी 7 माह बाद मिली, खास मुल्जिम पकड़ से बाहर

October 6, 2015 7:17 PM0 commentsViews: 155
Share news

संजीव श्रीवास्तव

minor-rape-54a16b77176fc_exlst
सिद्धार्थनगर थाने से सटे खजुरिया से एक फरवरी को घर से गायब बालिका को मंगलवार की सुबह शहर के साड़ी तिराहे से पुलिस ने बरामद कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने बालिका को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है। अल्पसंख्यक समाज की लड़की के पिता ने गत 2 फरवरी को सदर थाने में तहरीर में कहा था कि उसकी पुत्री का अपहरण इटवा के दाऊद, शमीम और एक अज्ञात आदमी ने अपहरण कर लिया है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम किया। घटना के दूसरे दिन दाऊद नामक शह अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मुख्य अभियुक्त शमीम फरार रहा।

सदर थानाध्यक्ष शिवाकांत के मुताबिक सुबह खबर मिली कि एक बालिका साड़ी तिराहे पर संदिग्ध स्थिति में घूम रही है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक अशोक कुमार श्रीवास्तव एवं दो महिला सिपाहियों को मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम ने बालिका को पकड़ लिया और पूछताछ में मालूम हुआ कि यह बालिका खजुरिया की है तथा एक फरवरी से गायब है।

इस सिलसिले में थानाध्यक्ष का कहना है कि बालिका को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। वहां से रिर्पोट आने के बाद किसी निष्कर्ष पर पहंुचा जा सकेगा। वैसे पुलिस फरार आरोपी की तलाश में सरगर्मी से जुटी है।

Leave a Reply