महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाता है सिलाई कढ़ाई कार्य- नपा अध्यक्ष इद्रीश पटवारी

January 18, 2021 12:56 PM0 commentsViews: 155
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। बाँसी तहसील के चेतिया बाजार उत्तरी छोर पर सिद्धार्थ सेवा संस्था सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन बाँसी नगरपालिका के अध्यक्ष इद्रीश पटवारी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने दस्तकारी को वक्त की जरूरत बताते हुए कहा कि सिलाई कढ़ाई जैसे दस्तकारी के कार्य सीख कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं।

उद्घाटन करने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष पटवारी ने कहा इस तरह के केंद्र ग्रामीण क्षेत्रो में खुलने से गरीब तबके की महिलाओं और बच्चियों को भी आसानी से प्रशिक्षण मिलेगा और प्रशिक्षण पूरा करने पर निःशुल्क सिलाई मशीन संस्था द्वारा दिया जाएगा। जिससे प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अपना रोजगार भी आसानी से किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सिलाई की ट्रेनिंग लेकर महिलाएं इससे रोजगार कर सकती हैं।

बताते चले कि यह क्षेत्र तकनीकी शिक्षा के मामले में काफी पिछड़ा है। संस्था के प्रबंधक बब्लू कुमार द्विवेदी ने बताया कि सिलाई प्रशिक्षण, ब्यूटी पार्लर आदि प्रशिक्षण सिद्धार्थ सेवा संस्था द्वारा कराया जायेगा। जिसका प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त दिया जायेगा। प्रमाण पत्र के साथ प्रशिक्षण पूरा करने वाले अभ्यर्थी को निःशुल्क सिलाई मशीन भी संस्था द्वारा दिया जाएगा। इस दौरान संस्था की अध्यक्ष रेनू द्विवेदी, डॉक्टर बी. एन. त्रिपाठी, अरुण कुमार गुप्ता (सभासद), चंदन पांडेय, विश्वनाथ शर्मा, आकाश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply