दुर्घटना में घायल सिपाही की मौत

January 9, 2017 2:57 PM0 commentsViews: 753
Share news

अमित श्रीवास्तव

sipa

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। मिश्रौलिया थाने में डायल १०० पर तैलात सिपाही की लखनऊ अस्पताल में मौत हो जाने से विभाग में शोक है। सिपाही पिछले दिनों ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में घायल हुआ था।

 बताते हैं कि हेड कांस्टेबल जगत नारायण यादव थाना मिश्रौलिया सिद्धार्थनगर में तैनात थे, जिनका 3 जनवरीको थाना गुल्हौरा क्षेत्र के बहादुरगंज में ड्यूटी के दौरान एक्सीडेंट हो गया था। उनको थाना मिश्रौलिया से एस आई और कांस्टेबल के द्वारा बांसी अस्पताल ले जाया गया था।

एस आई द्वारा जगत नारायण के रिश्तेदार राणा यादव जो थाना मोहाना में कार्यरत हैं उनको मोबाइल से सूचित किया और वो बांसी अस्पताल पहुंचे, जहां से उन्हें डॉ ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रिफर कर दिया। वहा के उन्हें पुनः किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ रिफर कर दिया

मेडिकल कालेज में उनका  इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा था। इलाज के दौरान 7 जनरी की रात करीब 11 बजे इनकी मृत्यु हो गई।  जगत नारायण यादव पुत्र स्व. रामनरेश यादव ग्राम देउबारी पोस्ट मौनागढ़वा थाना बरहज जिला देवरिया के निवासी  थे। इनके दो लड़के और दो लड़कियां हैं।

Leave a Reply