सीवान में लगी आग से प्रतापपुर गांव के दर्जनों घर जल कर राख, 30 लाख से अधिक की सम्पत्ति का नुकसान

April 15, 2021 12:44 PM0 commentsViews: 353
Share news

ग्रामीण और फायर ब्रिगेड की टीम के दो घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

नजीर मलिक

बांसी सिद्धार्थनगर। खेसरहा थाना क्षेत्र के हरैया गांव के सीवान में लगी आग देखते ही देखते प्रतापपुर गांव में पहुंच गई। जब तक लोग आग बुझाने की कोशिश करते उसकी लपटों की जद आकर दर्जनों घर स्वाहा हो गये। सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड और क्षेत्र के लोगों द्धारा दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मगर तब तक लगभग आधा गांव जल कर भस्म हो चुा था। बुधवार शाम को घटी इस घटना में तकरीबन 30 लाख की सम्पत्ति का नुकसान बताया जाता है।

 बताया जाता है कि क्षेत्र के मुडेहरा व हरैया गांव के सीवान में बुधवार शाम को आग लग गई। उस समय हवा बहुत तेज थी, जिससे अनके विगाारिया डड़ कर बगल के प्रतापपुर  गांव में गिरने लगीं। देखते ही देखते गांव के कई घर जलने लगे। गांव के लोग जबतक कुछ कर पाते आग की लपटें प्रतापपुर के एक दर्जन मकानों तक तक पहुंच गई। ग्रामीण आग को बुझाने की कोशिश में जुटे थे, लेकिन तब तक कई घर आग के आगोश में समा गए। ग्रामीण फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही आग को बुझाने में जुटे थे, लेकिन आग इतनी तेजी से थी कि उनके हौंसले  भी फेल हो जा रहे थे। इसी बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाने की जुट गई। आग कई घरों में लगी थी। दकल टीम लगभग दो घंटे तक आग को बुझाती रही । इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।

 आगजनी से पीडि़त गांव के चंद्रप्रकाश ने बताया कि आग से उनका 10 ट्राली भूसा और भूसे में रखा लगभग 15 क्विवंट गेंहू जलकर नष्ट हो गया। गांव के तीरथ, रमेश यादव, फूलचंद, रामवृक्ष, रामचंद्र, अजय, राजकुमार, छोटेलाल, दशरथ लाल का घर जल गया। इन लोगों का घरेलू सामान, नकदी अनाज सहित 30 लाख रुपये से अधिक का सामान जल गया। गांव निवासी शंकर की घारी पूरी तरह से जल गयी और उसमें रखा सामान जल गया।

इसके अलावा गांव के उत्तर टोला के दर्जनों आवासीय घर, घारी, अनाज, व भूसा आदि जलकर खाक हो गए। प्रभारी निरीक्षक खेसरहा ब्रह्म गौंड ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही खुद गांव में पहुंचे। आग को बुझाने के साथ ही मामले की जानकारी राजस्व विभाग को भी दे दी गई।

आग लगी की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड के साथ इंस्पेक्टर खेसरहा ब्रह्मा गौड़, कुर्थिया चौकी प्रभारी राजेश त्रिपाठी, डिंडई चौकी प्रभारी भानु प्रताप सिंह आदि भी मौके पर पहुंच गए। इनके अलावा सपा नेता मोनू दुबे, पवन मिश्र आदि क्षेत्र के आसपास के लोग लोगों ने मिलकर आग को बुझाने में पुलिस कर्मियों का सहयोग किया। इसके बाद आग को नियंत्रित किया जा सका। नहीं तो पूरा गांव जल जाता और बड़ा नुकसान हो जाता।

Leave a Reply