समाजवादी पार्टी ने किया जिला कार्यकारिणी का गठन, अनूप यादव, अयोध्या साहू उपाध्यक्ष, कमरुज्जमा महासचिव

August 6, 2023 6:00 PM0 commentsViews: 634
Share news

अजीत सिंह 

फोटो- अनूप यादव

सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सिद्धार्थनगर में प्रभावशाली, गतिशील व मजबूत बनाने के उद्देश्य से जिला कार्यकारिणी के गठन का अनुमोदन किया है। इस बार जिला कमेटी में आठ उपाध्यक्ष, 15 सचिव, 28 सदस्य बनाए गए है। पार्टी ने सभी उपाध्यक्षों से आने वाले लोकसभा चुनाव में मनोयोग व जोश खरोश से कार्य करने निर्देश भी दिया है।

पिछले 17 जुलाई को सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष सहित 8 उपाध्यक्ष का अनुमोदन पत्र जारी किया है। जिला महासचिव कमरुज्जमा खान तथा सत्यानंद सिंह को कोषाध्यक्ष तथा अनूप यादव, अयोध्या साहू, खलकुल्लाह खान, रामधीरज साहनी, उदयभान तिवारी, कमाल अहमद, फुजैल अहमद व सुश्री जुबैदा चौधरी को पार्टी का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है।

वर्ष 1989 में जनता दल से राजनीति का सफऱ शुरु करने वाले व चार बार नगर पालिका सिद्धार्थनगर के सभासद, सपा के पूर्व सचिव, छात्र सभा के पूर्व अध्यक्ष निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष अनूप यादव पर पार्टी ने फिर से फिर से विश्वास जताया है और उन्हें जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है।

फोटो- अब्दुल कलाम सिद्दीकी

इसके आलावा एडोकेट एसके मेहंदी रिज़वी, सुरेश यादव, सैय्यद कुतुब, प्रेम प्रकश पांडे, राजकुमार यादव, जोखन चौधरी, तुफैल अहमद, जंगबहादुर, हरिराम यादव, जगदीश प्रसाद, अब्दुल कलाम सिद्दीकी, अजय कुमार यादव, विजय कुमार अग्रहरी, दिलीप चौरसिया, दिलीप शुक्ला को सचिव बनाया गया है। इनके 27 सदस्य भी बनाए गये है।

इन्हें बनाया गया विधानसभा अध्यक्ष

कपिलवास्तु विधानसभा से जोखन प्रसाद चौधरी, डुमरियागंज से राजेंद्र प्रसाद चौधरी, शोहरतगढ़ से हरिनारायण यादव, बांसी से विनोद यादव, इटावा से जीएम रजा उर्फ़ बबलू खान को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है।

इन सबके मनोनयन पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, पूर्व विधायक अनिल सिंह, विजय पासवान, सोनू यादव, जोखन चौधरी, कलाम सिद्दीकी, रमजान अली आदि ने बधाई दी है।

Leave a Reply