सेवानिवृत्त शिक्षक का बीएसए ने किया सम्मान, स्मार्ट क्लास का उद्घाटन
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। विकास खंड उसका बाजार के उच्च प्राथमिक विद्यालय मदरहना में सोमवार को सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ. अरुणेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान बीएसए ने विद्यालय में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन व पौधरोपण किया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय व बीइओ महेंद्र कुमार ने अरुणेन्द्र त्रिपाठी को अंगवस्त्र, स्मृति चिंह, धार्मिक पुस्तक देकर सम्मानित किया। बीएसए ने कहा क़ि विद्यालय में अच्छे कार्यों की बदौलत ही राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता बल्कि उसकी अपरिहार्यता समाज में सदैव बनी रहती है़।
बीइओ ने कहा क़ि शिक्षक समाज का दर्पण है़ और वह सेवानिवृत्ति के बाद भी समाज में प्रासंगिक बना रहता है़। अरुणेन्द्र त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया क़ि सेवानिवृत्ति के बाद भी वह विद्यालय की आवश्यकता के अनुसार योगदान देते रहेंगे। बीएसए ने विद्यालय में स्थापित स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया और परिसर में पौधरोपण किया। साथ ही बच्चों में निःशुल्क पुस्तक वितरित किया।
उक्त अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवकुमार शुक्ला सहित रूपेश सिंह, अभय श्रीवास्तव, बालजीत कुमार ने संबोधित किया। नितेश पांडेय के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में हरिशंकर सिंह, सुभाष जायसवाल, शिवपाल सिंह, आशुतोष उपाध्याय, सुनील वर्मा, वंदना शुक्ला, नीलम, अनीता, ममता, प्रतिमा, विनोद पांडेय आदि मौजूद रहे।