जिले की एसओजी टीम व लोटन पुलिस ने गिरफ्तार किया अंतराराष्ट्रीय बाइक लिफ्टर

May 26, 2022 7:50 PM0 commentsViews: 724
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जिले की एसओजी टीम व थाना कोतवाली लोटन पुलिस द्वारा एक नफर अन्तर्राष्ट्रीय बाईक लिफ्टर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके पास से तीन अदद चोरी की मोटर साईकिल बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी इन्द्रकेश यादव पुत्र मनीराम निवासी ग्राम कुडसर थाना मजगावाँ जनपद रूपनदेही राष्ट्र नेपाल का निवासी है।

डॉ. यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक व सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक तथा सीओ प्रदीप कुमार यादव सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली लोटन देवनन्दन उपाध्याय के नेतृत्व में  26 मई को SOG प्रभारी शेषनाथ यादव व चौकी प्रभारी हरिवंशपुर रतिश चंचल की संयुक्त टीम द्वारा धरमौली पुलिया ठोठरी बाजार से 01 नफर अन्तर्राष्ट्रीय बाईक लिफ्टर को समय करीब 09.30 बजे पकड़ लिया गया जिसके कब्जे से 01 अदद पल्सर मोटरसाईकिल बरामद हुई।

उक्त के सम्बंध में थाना कोतवाली लोटन पर पंजीकृत मु. अ. सं. 68/2022 धारा 379 भादवि का सफल अनावरण किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर जनपद गोरखपुर से चोरी 02 अदद (01 अदद पल्सर, 01 अदद अपाचे) मोटरसाईकिल बरामद हुई। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पंजीकृत अभियोग में धारा 411, 413 भादवि की बढोतरी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी का विवरण
01.एक अदद पल्सर मोटरसाईकिल रजि.न. UP53AH2545
02. एक अदद अपाचे मोटरसाईकिल रजि.न.UP52AF5027
03. एक अदद पल्सर मोटरसाईकिल रजि.न.UP55AF6235
04. एक अदद किपैड मोबाईल नेपाली सिम के साथ
05. 105 रुपया नेपाली करेंसी।

 

गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उप निरीक्षक शेषनाथ यादव प्रभारी एसओजी सिद्धार्थनगर
2. उप निरीक्षक रतिश चंचल पाण्डेय चौकी प्रभारी हरिवंशपुर थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर
3. हेड कास्टेबल राजीव शुक्ला एसओजी सिद्धार्थनगर
4. कांस्टेबल वीरेन्द्र त्रिपाठी एसओजी सिद्धार्थनगर
5. कांस्टेबल अवनिश सिंह एसओजी सिद्धार्थनगर
6. कांस्टेबल मृत्युन्जय कुशवाहा एसओजी सिद्धार्थनगर
7. कॉस्टेबल रविन्द्र कुमार थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर
8. कांस्टेबल अनिल यादव थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर
9. कांस्टेबल आदित्य कुमार पाण्डेय थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर।

Leave a Reply