सपा नेता चिनकू यादव पर जान से मारने की धमकी का आरोप, कायम हो सकता है मुकदमा

June 5, 2017 3:42 PM0 commentsViews: 1037
Share news

नजीर मलिक

cccci

सिद्धार्थनगर। हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व नेता अशोक श्रीवास्तव ने सपा नेता राम कुमार उर्फ चिनकू यादव पर जनसे मारने की साजिश का आरोप लगाया है। चिनकू डुमरियागज से सपा के पूर्व प्रत्याशी रहे हैं। अधिकायों को इस अशाय की तहरीर देने के बाद डुमरियागंज की सियासत गर्मा गई है। आशंका है कि उन पर जल्द ही मुकदमा कायम हो सकता है।

बताया जाता है कि गत थाना दिवस पर अशोक श्रीवास्तव ने अप्लीकेशन देकर आरोप लगाया कि उनको चिनकू यादव से जान का खतरा है। चूंकि उन्होंने चिनकू यादव के कई अवैध कामों की प्रशासन से शिकायत की थी। इसलिए चिनकू यादव ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।

अशोक श्रीवास्तव ने थानायक्ष से मुकदमा दर्ज कर अपनी हिफाजत की मांग की है। डुमरियागंज के थानाध्यक्ष राधेश्याम राय ने कहा है कि प्राथर्नापत्र की जांच चल रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के बाद डुमरियागंज की राजनीति गर्मा गई है।

बता दें कि पाच दिन पूर्व चिनकू यादव ने प्रेस कान्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि कुछ लोग उनकी हत्या कर सकते हैं। चिनकू यादव समर्थकों के अनुसार अशोक श्रीवास्तव का यह कदम उसी का काउंटर है। समर्थकों का कहना है कि उनके राजनीतिक विरोधी हताशा में प्रलाप कर रहे हैं। लेकिन समाजवादी ऐसे आरोपों से डरने वाले नहीं हैं।

याद रहे कि गत विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया था मगर वह भाजपा प्रत्यशी से चुनाव हार गये थे। उसके बाद से आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू है। पिछले सप्ताह उन पर वन विभाग ने एक साल पूर्व कार्ट गये पेड़ का मुकदमा दर्ज कराया था। हांलाकि उस पेड़ को गांव के एक व्यक्ति ने अपना बताते हुए धर में शादी की वजह से खुद द्धारा काटा जाना बताया था।

Leave a Reply