नया सिताराः मां को निर्विरोध प्रधान बनवा कर चिनकू यादव ने बनाया अदभुत सियासी रिकार्ड

November 28, 2015 9:33 AM1 commentViews: 567
Share news

नजीर मलिक

माता गायत्री देवी के साथ सपा नेता चिनकू यादव

माता गायत्री देवी के साथ सपा नेता चिनकू यादव

सपा नेता राम कुमार उर्फ चिनकू यादव की माता श्रीमती गायत्री देवी डुमरियागंज के रेहरा कैथवलिया गांव से निर्विरोध ग्राम प्रधान चुन ली गई हैं। इसी के साथ चिनकू यादव ने एक अदभुत सियासी रिकार्ड बना लिया है। वह जिले के एक मात्र व्यक्ति बन गये हैं, जिनके घर का हर व्यक्ति किसी न किसी सियासी पद को सुशोभित कर रहा है।

रेहरा कैथवलिया से गायत्री देवी के प्रधान बनने के बाद से उनके घर में कुल चार व्यक्तियों ने चुनाव जतने का रिकार्ड बना लिया है। सिद्धार्थनगर की सियासत में ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया है। श्रीमती गायत्री देवी को डुमरियागंज के तमाम सियासी दिग्गजों मुबारकबाद दिया हैं।

चिनकू समाजवादी पार्टी सिद्धार्थनगर के स्तंभ तो हैं ही, उनकी पत्नी पूजा यादव निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष है और गत महीने जिला पंचायत सदस्य भी चुनी गई हैं। इसके अलावा उनके पिता मिठृठू यादव भी निर्विरोध बीडीसी चुने गये हैं। वह डुमरियागंज से प्रमुख पद के दावेदार माने जा रहे हैं।

इसके अलावा उनके भाई छोटे यादव ने भी हाल में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में फतह हासिल की है। यही नहीं उन्होंने अपने राजनीतिक कौशल से अपने वाहन चालक को भी जिला पंचायत सदस्य बनवाने में कामयाबी हासिल की है।

चिनकू के बाद पूर्व विधायक लाल जी यादव दूसरे ऐसे नेता है, जिनकी पत्नी नीलम यादव ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता है और उनके बेटे ने बीडीसी में जीत हासिल की हैं। संभवतः वह ब्लाक प्रमुख का चुनाव भी लड़ें।

इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष की बहू लक्ष्मी पांउेय प्रधान, विधायक कमाल यूसुफ मलिक के बेटेे सलमान मलिक बीडीसी और नगर पालिका सिद्धार्थनगर के अध्यक्ष मो. जमील सिदृदीकी के भाई मो शफीक बीडीसी चुने गये हैं।

1 Comment

Leave a Reply