पश्चिम में चिनकू यादव और पूरब में बाबा साहब बने अग्निपीड़ितों के तारनहार

April 30, 2016 10:18 PM0 commentsViews: 472
Share news

अजीत सिंह

डुमरियागंज के बयारा गांव में आग से हुए नुकसान का जायजा लेते सपा नेता  चिनकू यादव और शोहरतगढ़ इलाके के भतहवा गांव में अनाज वितरण करते राजा योगेन्द्र प्रताप सिंह

डुमरियागंज के बयारा गांव में आग से हुए नुकसान का जायजा लेते सपा नेता चिनकू यादव और शोहरतगढ़ इलाके के भतहवा गांव में अनाज वितरण करते राजा योगेन्द्र प्रताप सिंह

सिद्धार्थनगर। बीती शाम डुमरियागंज के ग्राम बयारा मे आग से तबाह लोगों को चिनकू यादव ने मदद दी तो शोहरतगढ़के ग्राम भुतहवा और रामपुर जोगिया में राजघराने के सदस्य योगेन्द्र प्रताप सिंह ने रसद पहुंचाया। जिले के दक्षिणी-पश्चिमी छोर पर चिनकू यादव तो उत्तर-पूरब में योगेन्द्र प्रताप सिह आग लगी से तबाह गरीबों की मदद में जुटे हुए हैं।

चिनकू यादव गये बयारा

बीती शाम डुमरियागंज क्षेत्र के ग्राम बयार में आगलगी की घटना के बाद सपा नेता राम कुमार उर्फ चिनकू यादव ने वहां का दौरा किया और अग्निपीडितों का कुशल क्षेम लिया।

उन्होंने जयलाल और आशीष के खाक हो गये मकानों को देखा। गांव में इन दोनों के अलावा लियाकत, हश्मत, बरकत आदि एक दर्जन लोगों के मकान जल गये थे। उन्होंने सबको शासन से बड़ी मदद का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर सपा नेता चिनकू यादव ने क्षति के आधार पर पांच-पांच और दो-दो हजार की नकद सहायता दी और वहां मौजूद बीडीओ को पीड़ितों को समाजवादी पेंशन और लोहिया आवास दिये जाने की हिदायत दी। बीडीओ ने उसे कबूल कर लिया।

बयारा गांव में उनके साथ जाने वाले सपा नेताओं में सपा विधानसभा इकाई अघ्यक्ष जगराम यादव, सहित बबलू भट, मलिक जफर उर्फ पप्पू मलिक, रियाजुदृदीन, अवधेश सिंह, सगीर प्रधान, जगदेव जायसवाल, दिलीप पांउेय प्रधान उर्फ छेअे पांउेय, लकी शुक्ला आदि मौजूद रहे।

योगेन्द्र प्रताप पहुंचे भुतहवा व रामपुर

दूसरी तरफ शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भुतहवा मटियार और रामपुर में आग से तबाह गरीबों की मदद के लिए शोहरतगढ़ राज घराने के सदस्य योगेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बाबा साहब उन दोनो गांवों में पहुंचे।

बाबा साहब ने दोनों गांवों के पीड़ितों के से बात चीत की और कहा कि सूबे की सरकार किसानों की तबाही का उचित मुआवजा नहीं दे रही है। ऐेसी सरकार और उनके जन प्रतिनिधियों को बदलने का काम करना होगा।

इसके बाद बाबा साहब ने दोनों गोवों के करीब दो दर्जन पीड़ित परिवारों को पचास किलो की दर से खाद्यान्न बंाटा। बाबा साहब अब तहसील में आग से पीड़ित तकरीबन 5 सौ पीड़ितों को 40 और पचास किलो के दर से राशन के अलावा रुपये कपड़े बर्तन आदि की मदद दी है।
इन दोनों गांवों में मदद प्रदान करने के दौरान उनके साथ प्रधान राम लखन चौधरी, नफीस चौधरी, सफाद खान, रजा मोहम्मद, पारुल यादव, उमेश पासवान, रवि शुक्ला आदि साथ रहे।

Leave a Reply