खेल से आपसी एकता और भाईचारा बढ़ता है – कालीचरण यादव
आरिफ मकसूद
![](https://kapilvastupost.com/wp-content/uploads/2021/01/IMG-20210124-WA0033-1024x768.jpg)
इटवा, सिद्धार्थनगर: तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बिसुनपुर सिकरी गांव में खान क्लब के तत्वावधान में रविवार से तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। सपा नेता एंव वार्ड नम्बर 12 से जिला पंचायत सदस्य के भावी प्रत्यासी कालीचरण यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
उद्घाटन सत्र कों संबोधित करते हुए कालीचरण यादव ने कहा कि खेल से आपसी एकता और भाईचारा बढता है। खेल से हमें अनुशासन और एकता की सीख मिलती है, उन्होंने कहा कि बिसुनपुर गांव में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन कर ग्रामीण प्रतिभा को एक बेहतर मंच देने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मोहम्मद सद्दाम , हुसैन चौधरी , बब्बू , नफीस चौधरी , कमलेश पाण्डेय , जोखू, मह्फुज़ुर्रहमान , अय्यूब , , राम औतार , रूपेंद्र यादव, वलीउद्दीन , जितेन्द्र यादव , संतोष चौधरी आदि उपस्तिथ रहे।