तपती दोपहरी में चिनकू ने निकाली विशाल साइकिल यात्रा, कड़ी घूप के बावजूद डटे रहे सपाई
नजीर मलिक
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। साइकिल यात्रा के पांचवे दिन डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र में सपा नेता राम कुमार उर्फ चिनकू नेता की अगुआई में सपाइयों ने जबरदस्त रैली निकाली। दर्जनों गांवों के भ्रमण के दौरान आयोजित सभा में चिनकू यादव ने अखिलेश सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
साईकिल यात्रा के पाँचवे दिन चिकी यात्रा का शुभारम्भ सोनहटी चौराहे से शुरू हुआ तक़रीबन किलोमीटर भर लंबे विशाल कारवां को डुमरियागंज के ब्लॉक प्रमुख मिट्ठू प्रसाद यादव ने झंडी दिखा कर रवाना किया। साईकिल यात्रा भगवानपुर, परसा, औराताल, नउआगाँव, होते हुए कोनकटी चौराहे पर विशाल जनसभा में तब्दील हो गया।
सभा को संबोधित करते हुए चिंकू यादव ने बीते चार साल में सरकार के उपलब्धियों और विकास कार्यो पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार हर गरीब को उसका हक देने के लिए प्रतिबद्ध है। जब तक एक भी गरीब समाज में रहेगा, समाजवादी आंदोलन रूेने वाा नहीं है।
सभा को जिला उपाध्यक्ष अफ़सर रिज़्वी, घिसियावन यादव, मो.हमज़ा, अनिल गौतम, राम उजागिर गौतम आदि लोगों ने संबोधित किया।यात्रा पुनःखोरिया रघुबीर सिंह, पिपरा, होते हुए पथरा बाज़ार के लिए रवाना हुई। पथरा चौराहे पर पहुँच कर विशाल जनसभा को संबोधित किया गया एवं आज की यात्रा का आज समापन किया गया।
पथरा में आयोजित सभ में भी चिनकू यादव ने सभा को संबकिधत किया। यहां पर सभा कड़ी धूप में तकरीबन दो घंटे तक चली। लेकिन इस दौरान कड़ी धूप के बावजूद एक भी न कार्यकर्ता टस से मस न हुआ। लोक कडी धूप में अपने नेता चिनकू यादव का भाषण सुनते रहे।
साईकिल यात्रा में नुरूदीन, जैद अहमद, मुस्ताक अहमद, जहीर अहमद, अकरम अली, हमीदुल्लाह, फैसल, आशिक अली, अब्दुल गनी, जाकिर हुसैन, हनीफ, वीरेंद्र पान्डेय, शेषदत्त पान्डेय, अवधेश तिवारी, सतावर यादव, दिलीप पांडेय छोटे, लकी शुक्ला, रामचन्द्र तिवारी, दिनेश यादव, मालिक ज़फर पप्पू, अनिल पान्डेय, अवधेश सिंह आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।