सबको शिक्षा के नारे के साथ निकली स्कूल चलो अभियान की रैली

April 30, 2016 9:04 PM0 commentsViews: 1023
Share news

हमीद खान

rilly
इटवा, सिद्धार्थनगर। आज शनिवार सुबह 8 बजे ब्लाक लेबल सर्व शिक्षा अभियान की स्कूल चलो जागरूकता रैली निकली गयी। रैली का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी इटवा जुबैर बेग ने सुबह 8 बजे ब्लाक संसाधन केन्द्र से हरी झंडी दिखा कर किया।

रैली इटवा कस्बे के चारों तरफ घूमती रही। प्रमुख मार्गो पर बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के स्लोगन के साथ नारे लगााये। बच्चों का नारा था कि “पढी लिखी लडकी- रोशनी घर की,  “घर घर विद्या दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढाओ,  एक दो तीन चार, साक्षर हो सिद्धार्थनगर, शिक्षा है अनमोल रतन, पढने का सब करो जतन” , आदि। रैली में शामिल टीचरों ने प्रतिशत नामांकन कराने के लिए लोगों को जागरूक किया।

रैली का समापन तहसील प्रगंाण में हुआ इस अवसर पर उपजिलाधिकारी इटवा जुबैर बेग ने कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है। सरकार द्धारा विभिन्न प्रकार के योजनाऐं शिक्षा को ले कर चलाई जा रही हैं। उन्होंने अीिाभावको से अपील किया कि वह अपने मुहल्लों में ध्यान रखें और शत प्रतिशत बच्चों को नामांकन के लिए प्रेरित करें।

इस अवlर पर खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, खंड विकास अधिकारी राम नाथ, वरिष्ठ समन्वयक राम विलास सिंह यादव, मोहम्मद इकराम, फरीद खान, पंकज त्रिपाठी समेत भारी संख्या में स्कूल के अध्यापें व  बच्चों की मौजूदगी रही। प्रोग्राम का संचालन डा. फूल चन्द यादव ने किया।

Leave a Reply