एसएसबी और पुलिस ने पकड़ा आभूषण तस्कर, भेजा जेल
निजाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। स्थानीय पुलिस व एसएसबी ने नेपाल सीमा पर संयुक्त रूप से गस्त के दौरान मोटर साईकिल हीरो पैशन प्रो यूपी 55 एम 2851 से नेपाल से आ रहे एक युवक को भारत नेपाल से सटे ग्राम सिहोरवा के निकट पिलर संख्या 560 के पास रोक कर जांच किया।
जांच पड़ताल करने पर मोटर साईकिल की डिग्गी में 730 ग्राम चांदी के आभूषण व अभियुक्त के जेब से16356 नेपाली व 3770 भारतीय मुद्रा के साथ पसीना कला बेआस प्रोजेक्ट पानीपथ हरियाणा के पते पर बना फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ।अभियुक्त ने पूछ.ताछ में अपना नाम दुर्गेश वर्मा पुत्र कैलाश चंद्र वर्मा निवासी ग्राम सेमरहनाएनगर गाविस महाराजगंज वार्ड 9 थानाएकर्मा जनपद कपिलवस्तु नेपाल बताया।
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि नेपाल से चांदी के आभूषणों की तस्करी व फर्जी आधार कार्ड रखने के आरोप में नेपाली युवक दुर्गेश वर्मा पुत्र कैलाश चंद्र वर्मा को धारा 41, 411, 419, 420 के तहत जेल भेज दिया गया। गस्त दौरान संयुक्त टीम में पुलिस के एसएसआई हौसला प्रसाद यादव, का० रमाशंकर यादव, गट्टू पाण्डेय व एसएसबी के निरीक्षक रूपलाल वर्मा, उपनिरीक्षक रमेश कुमार, चंदन राम, बी हेमरन, जगदीश प्रसाद मौजूद रहे।