सीमाई नागरिकों के उत्थान के लिए एसएसबी ने चलाया एक माह तक अनेक कार्यक्रम
ओज़ैर खान
सिद्धार्थनगर। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 50वीं वाहिनी, बलरामपुर द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में चलाए जा रहे नागरिक कल्याण कार्यक्रम स्थानीय निवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। लगभाग एक माह तक चले इन कार्यक्रमों के तहत, एसएसबी न केवल देश की सीमाओं की रक्षा कर रही है, बल्कि नागरिकों के साथ सामाजिक और सांस्कृतिक संबंध भी स्थापित कर रही है। नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 29 जनवरी को एसएसबी 50वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी विकास दीप सिंह ने त्रिलोकपुर एसएसबी कैंप में दीप प्रज्वलित कर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्घाटन किया था।
यह सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रेरणा फाउंडेशन द्वारा आयोजित किए गए, जिसमें प्रशिक्षुओं की सुविधा को देखते हुए बेसिक कंप्यूटर एंड नेटवर्किंग कोर्स बढ़नी, ओके कंप्यूटर इंस्टीट्यूट इटवा रोड बढ़नी तथा, इलेक्ट्रिशियन और प्लंबिंग कोर्स चंदनपुर व कंचनपुर में आयोजित किए गए। जिसका समापन समारोह बृहस्पतिवार को विकास खण्ड बढ़नी के औदही कलां के नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल और विशिष्ट अतिथि उप महानिरीक्षक मुन्ना सिंह उपस्थित थे। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र और विजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, वॉलीबॉल प्रतियोगिता, नागरिक और पशु चिकित्सा शिविर शामिल थे। जीएवी इंटर कॉलेज बढ़नी ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता जीती। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औदही, अमर बाल विद्या मंदिर बढ़नी और एसएसबी के जवानों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, शिव वंदना, देशभक्ति गीत और कृष्ण-राधा गीत प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि एसएसबी देश की सीमाओं की रक्षा करने के साथ-साथ नागरिकों के साथ सामाजिक और सांस्कृतिक संबंध भी स्थापित करती है। उन्होंने एसएसबी द्वारा आयोजित मेडिकल कैंप, खेल प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को दिए जाने वाले रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के नागरिक कल्याण कार्यक्रम केवल एसएसबी द्वारा ही आयोजित किए जाते हैं। एसएसबी के डीआईजी मुन्ना सिंह ने कहा कि एसएसबी 50वीं वाहिनी समय-समय पर सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके सीमावर्ती गांवों के लोगों को जागरूक करने का सराहनीय कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में एसएसबी 50वीं वाहिनी के सेनानायक संजय कुमार, सहायक कमांडेंट अजय कुमार, उप सेनानायक दीपक सिंह जायरा और यादवेन्द्र सिंह, निरीक्षक राहुल राज और सर्वजीत सिंह, प्रेरणा फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल, युवा समाजसेवी अनिल अग्रहरि, नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी, सच्चिदानन्द पाण्डेय, पद्माकर शुक्ल, पिंटू मौर्य, प्रदीप शुक्ल, शशि आनंद शुक्ल, इरशाद अहमद, जाहिद खान उर्फ गुड्डू प्रधान, अब्दुल मतीन, अब्दुल हलीम,महताब आलम, पवन पाठक, पवन यादव, दिनेश पाण्डेय, रवि शुक्ल, रमेश शुक्ल और एसएसबी टीम के सदस्य उपस्थित रहे।