पुलिस, एसएसबी ने बढ़नी बार्डर पर किया संयुक्त फ्लेग मार्च

June 2, 2017 2:43 PM0 commentsViews: 546
Share news

ओजैर खान

polic

बढ़नी, सिद्धार्थनगर।  आने वाले त्योहारों व सीमा क्षेत्र मे शांन्ति सुरक्षा बनाये रखने, के उद्देश्य से गुरूवार को इटवा ,शोहरतगढ,पुलिस लाईन व एसएसबी बढ़नी की फोर्स के साथ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सत्येन्द्र कुमार के नेतृत्व में बढ़नी नगर के सड़कों पर फ्लेग मार्च निकाला गया ।

फ्लेग मार्च बढ़नी डाक बंगले से निकलकर बढ़नी डिहवा से पुलिस चौकी के बगल से नेपाल सीमा के नोमेन्स लैन्ड से गुजर कर कस्टम बैरियर  से होते हुए नगर की सड़कों पर भ्रमण करते हुये एसएसबी पोस्ट के पास समाप्त हुआ ।

फ्लैग मार्च मे एसपी सत्येन्द्र कुमार ,इंस्सपेक्टर शोहरतगढ़ आरके सिंह, एसओ चिल्हिया संतोष सरोज,एसओ इटवा रणधीर मिश्रा ,एसओ ढेबरूवा रविन्द्र गौतम, बढ़नी चौकी इंचार्ज ओंकार सहाय , एसएसबी के बढ़नी वीओपी इंचार्ज चन्द्रशेखर यादव मय फोर्स के साथ मौजूद रहे ।

Leave a Reply