ट्रक और एसएसबी की बस में टक्कर, 43वीं बटालियन के नौ जवान घायल

September 22, 2017 2:51 AM0 commentsViews: 245
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। तेज रफ्तार से जा रही एक ट्रक ने एसएसबी की 43वीं बटालियन के बस सेे सीधे भिड़ गयी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बस तो छतिग्रस्त हुई ही बटालियन के नौ जवान भी घायल हो गये। जवानों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।

जानकारी के मुताबिक गोरखपुर रोड से नो इंट्री चल रहे एक ट्रक ने पीडब्ल्यू डी आफिस के सामने एसएसबी की बस में सामनें से टकरा गयी। जिससे बस में सवार चार जवान बुरी तरह से जख्मी हो गये। एसएसबी की बस अपने बटालियन के अन्य जवानों के लिये मेस से टिफिन लेकर जा रही थी।

घटना सुबह लगभग आठ बजे की है। ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। घायल जवानों के नाम अजय कुमार यादव, एस समल राव, मुकेश कुमार, लक्ष्मण श्किारी, राजेन्द्र निषाद, देवेन्द्र यादव, डी सुरेश, लाल बहादुर, दुर्गेश यादव हैं।

Leave a Reply