साधू शरन सिंह कन्या इण्टर कालेज परसौना में बंटा अंक पत्र, विद्यालय में रहा हर्ष का माहौल

May 20, 2023 7:35 PM0 commentsViews: 518
Share news

सुशील कुमार सिंह

सिद्धार्थनगर। बिकास खंड लोटन क्षेत्र के ग्राम परसौना में स्थापित साधू शरन सिंह कन्या इंटर कालेज में छात्राओं ने बाजी मरते हुए अपने कौशल का डंका बजाया है। यहाँ वार्षिक परीक्षा में लक्ष्मी गौतम ने 95% अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही। दूसरे स्थान पर हिमांशी व तीसरे पर राहुल चौधरी और चौथे पर श्रेया पाण्डेय एवम् पांचवे स्थान पर नितिका पाण्डेय और बेस्ट स्टुडेंट का एवार्ड रिद्धिमा राजपूत को मिला।

स्कूल के प्रबंधक संजीत सिंह द्वारा विद्यालय में अच्छे अंक से पास छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साथ में अंकपत्र भी वितरित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरकिशन लाल गुप्ता, शारदा दुबे, रामप्रकाश पाण्डेय, श्यामसुंदर सर, अनिरुद्ध सर, गोविंद सर, अभय सिंह, रामप्रीत, अभिषेक, हरिशंकर पाण्डेय, सुमन सिंह, स्वाति सिंह, अनिता चौहान, रुक्मिणी दुबे, प्रतिज्ञा ने सभी को हार्दिक बधाई दिया ।प्रबन्धक संजीत सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को भविष्य में इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply