बड़हलगंज: प्रदेश स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट आज, जुटेंगी दिग्गज टीमें

February 15, 2021 11:09 AM0 commentsViews: 277
Share news

अजीत सिंह

गोरखपुर। जिले के बड़हलगंज टाउन में प्रदेश स्तरीय फुटबाल का शुभारंभ 15 फरवरी से हो रहा है। जिसमे उत्तर प्रदेश के फुटबॉल की अनेक दिग्गज टीमें भाग ले रही हैं। नेशनल क्लब बडहलगंज के तत्वावधान में हो रहे टूर्नामेंट के आयोजन का नेतृत्व क्षेत्रीय बसपा विधायक विनय शंकर और वीरू सोनकर के नेतृत्व में चिल्लूपार में होगा।

बता दे कि फुटबाल का यह महाकुम्भ चिल्लूपार के क्षेत्रीय विधायक विनय शंकर और चैयरमैन वीरू सोनकर के सहयोग से बड़हलगंज में आयोजित हो रहा है।
कमेटी के सदस्य पुर्व फुटबॉलर तहसीन अहमद, आज़ाद अहमद और इम्तियाज ने बताया कि उपनगर में बहुत दिनों से एक बड़े आयोजन की तम्मना थी। जिसे बसपा विधायक विनय शंकर जी तथा अन्य लोगों के और सहयोग से 15 फरवरी को नेशनल इंटर कालेज की फील्ड में आयोजित हो रहा है। इसमे युवा सपा नेता आलोक गुप्ता और सपा की महिला मोर्चा की नेत्री पूनम गुप्ता का भी सहयोग मिल रहा है। इस आयोजन में बनारस, बक्सर, लखनऊ, गोरखपुर, रेलवे की टीम शामिल हो रही हैं।

Leave a Reply