ग्यारहवीं के छात्र की सनसनी खेज तरीके से गला काटकर हत्या, क्या प्रेम के चक्कर में गला काटा गया?

January 19, 2021 3:28 PM0 commentsViews: 3186
Share news

आरिफ मकसूद

सिद्धार्थनगर।  कक्षा ग्यारह में पढ़ने वाले एक छात्र का गला काट कर हत्या कर देने का समाचार मिला है। ढेबरूआ थाना के पचमोहनी गांव के रहने वाले छात्र का नाम विकास पुत्र चंदू है। उसकी लाश इटवा कस्बे में बरामद हुई है। इस सनसनीखेज वारदात से समूचा इलाका थर्रा उठा है। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। मंगलवार को हुई इस घटना के इस मामले की छानबीन में इटवा पुलिस जुट गई है। कत्ल की निर्ममता देख कर लगता है कि वारदात के पीछे बदले की भावना रही होगी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक विकास का शव मंगलवार की सुबह इटवा कस्बे में डिग्री कालेज के पीछे निर्माणधीन भवन में पाया गया। वहां शव मिलने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की मगर कुछ आइडिया न मिल सका। लिहाजा उसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस घटना के खुलासे के लिए जांच में जुट गई है।

बताया जाता है कि विकास सोमवार की दोपहर से लापता था। शाम को भी जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग आशंकित हुए। उन्होंने खोजबीन की परन्तु पता न चला। आखिर मंगलवार को उसके कत्ल की सूचना मिली। उसका गला बड़ी निर्ममता से काटा गया था। लगता था कि किसी ने भयानक गुस्से में उसका गला रेता हो। घटना के बाद से 16 साल के विकास के कत्ल को लेकर उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वह माता प्रसाद जायसवाल इंटर कालेज में कक्षा 11 का छात्र था।

अपराध मनोविज्ञान बताता है कि हर कत्ल के पीछे कोई न कोई उद्देश्य होता है। मगर इस कत्ल में प्रत्यक्ष रूप से ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है। उसके घरवाले बताते हैं कि उनके पूरे परिवार का विकास की किसी से कोई रंजिश न थी। ऐसे में लगता है कि विकास के साथ पढ़ने वाले छात्रों में से किसी से कोई झगड़ा रहा होगा। इसके अलावा प्रेम प्रसंग का भी मामला हो सकता है। आजकल के माहौल में 16 साल की उम्र में ऐसा होना अक्सर देखने को मिलता है।

ऐसे में संभव है कि लडकी के परिजनों या किसी ने प्रेम की प्रतिद्धंदिता में उसकी हत्या कर दी  हो। बहरहाल सच क्या है यह तो जांच के बाद ही सामने आयेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। विकास के पिता चंदू रोजगार हेतु मुम्बई हैं और उसकी मां का रो रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply