जुझारू ही नहीं ऊर्जावान भी थे स्व. सुभाष गुप्ता- प्रेम त्रिपाठी

December 31, 2020 9:51 AM0 commentsViews: 301
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। हिंदू युवा वाहिनी के बड़े नेता व शोहरतगढ़ नगर पंचायत के लगतार पंद्रह वर्षों से चेयरमैन प्रतिनिधि रहे स्व. सुभाष गुप्ता के निधन पर भाजपा के युवा नेता व  प्रधानमंत्री जनकल्याण प्रचार प्रसार अभियान के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम त्रिपाठी ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

कपिलवस्तु पोस्ट से हुई मुलाकात के दौरान भाजपा नेता प्रेम त्रिपाठी ने कहा कि हियुवा और शोहरतगढ़ सहित पूरे जनपद ही नहीं उत्तर प्रदेश के एक जुझारू, ऊर्जावान जनप्रतिनिधि का अंत हो गया, सुभाष गुप्ता की कमी हम लोगों को हमेशा महसूस होती रहेगी। श्री त्रिपाठी उनके अन्त्येष्टि में सम्मिलित होने के लिए सिद्धार्थनगर आये हुए थे।

बतादें कि हिंदू युवा वाहिनी नेता व चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष गुप्ता का वाहन एक्सीडेंट होने के कारण इलाज के दौरान दिल्ली के एम्स में मंगलवार को दोपहर तीन बजे निधन हो गया था। निधन की खबर मिलते ही पूरे शोहरतगढ़ समेत पूरे जनपद में शोक की लहर फैल गयी। सुभाष गुप्ता के निवास पर लगातार उनके जानने वाले, कस्बे वासी, जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता, समाजसेवी, अन्य दलों के सभी नेता, विधायक सांसद का जमावड़ा हुआ था।

Leave a Reply