ट्रेन के सामने कूद कर अज्ञात युवक ने जान दी

February 11, 2017 5:28 pm1 commentViews: 416
Share news

फरियाद मेकरानी

321
सिद्धार्थनगर। आज शनिवार लगभग 11 बजे सदर थाना क्षेत्र स्थित नौगढ़ रेलवे स्टेशन के आउटर सिगनल के पास गोरखपुर से आ रही ट्रेन के सामने 35 वर्षीय अज्ञात युवक कूद गया। जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। मौत की सूचना पर पहंुची पुलिस शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को लगभग 11 बजे सदर थाना क्षेत्र स्थित नौगढ़ रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर सिंहेश्वरी मंदिर के पास स्थित आउटर सिगनल पर गोरखपुर से गोंडा डेमो ट्रेन 1506 के सामने एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक अचानक कूद गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है।

इस संबन्ध में सदर थानाध्यक्ष शादाब खान का कहना है कि मृतक युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पायी है। शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। युवक के बारे में पुलिस जानकारी के लिए लगी है। अनुमान है कि मृतक पारिवारिक कलह से पीड़ित था।

 

Leave a Reply