मृत युवती की पहचान हुई, परन्तु हत्या का रहस्य अभी भी बरकरार,

November 28, 2024 1:42 PM0 commentsViews: 408
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। दस दिन पहले डुमरियागंज थाना क्षेत्र के अमौना पांडेय में मार कर फेंकी गई युवती की लाश की शिनाख्त हो गई है। 16 वर्षीया उक्त युवती का नाम सुमन चौरसिया है। वह बगल के थाना क्षेत्र त्रिलोकपुर के ग्राम फूलपुर गाव के रहने वाले बुद्धराम चौरसिया की बेटी है। वह घटना के 6 दिन पूर्व घर से गायब हो गई थी। पुलिस को दी गई तहरीर में युवती की हत्या  का आरोप उसके कथित प्रेमी पर लगाया गया है। लाश की शिनाख्त होने के बाद पुलिस मृतक युवती के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर जांच करने के साथ आरोपी की तलाश में लग गई है।

डुमरियागंज पुलिस को दिए तहरीर में मृतक युवती के पिता बुधिराम चौरसिया ने बताया कि करीब दो माह पहले  आरोपी ब यादव से बेटी  के संबंध की जानकारी होने पर उन्होंने त्रिलोकपुर पुलिस से शिकायत की थी। संभ्रांत लोगों ने आरोपी को डांट व समझा बुझा कर मामला समझौता करा दिया था, जिसके बाद लड़की पर नजर रखते थे। 11 नवंबर को लड़की के गायब होने की जानकारी सुबह हुई तो आसपास रिश्तेदार के यहां पता किया मगर कही कोई सूचना नहीं मिली।

बाद में 16 नवम्बर को अमौना पांडेय में बोरे में बंद उसकी लाश मिली। जिसकी जानकारी उन्हें अब हुई है। बुद्धराम की इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। युवक भी स्थानीय निवासी ही है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है, जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

इस प्रकरण में युवती की शिनाख्त, व पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का विश्लेषण करने के बाद मामला और उलझ गया लगता है। पुलिस की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता नीं वल पाया है। इसलिए विसरा जांच के लिए भेजा गया है। दूसरी बात यह है कि मृतका सुमन का मोबााइल भी टूटी दशा में उसके घर पर ही मिला है। तीसरी बात यह  कि आरोपी बब्बू यादव पुलिस की पकड से बाहर है। यदि वह पकड़ा जाता तो इस केस पर काफी रौशनी पड़ सकती है। इसलिए सुमन की मौत अभी भी रहस्य के घेरे में है।

 

 

 

 

 

Leave a Reply