स्वछता ही सेवा के तहत जुलूस निकालकर नगर वासियों को किया जागरूक

October 1, 2018 8:40 PM0 commentsViews: 250
Share news

निज़ाम अंसारी

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ कस्बे में आज नगर पंचायत द्वारा स्वछता सेवा पखवाड़े के तहत जुलूस निकालकर कस्बे के विभिन्न मोहल्लों और चौराहों पर लोगों को अपने दिनचर्या में साफ सफाई अपनाने पर जोर दिया गया ।

नगर पंचायत अध्यक्ष बबिता कसौधन के प्रतिनिधि सुभाष गुप्ता के नेतृत्व में व समस्त सभसदों मोहम्मद अशरफ अंसारी उर्फ बाबूजी, संजीव कुमार जैसवाल, मनोज गुप्ता, अफसर अंसारी, अवधेश आर्य, नियाज़ अहमद व नगर पंचायत कर्मचारी जगदम्बिका त्रिपाठी, सूर्य नारायण मिश्र, कंप्यूटर ऑपरेटर श्याम सुंदर, राम नारायण आदि की टीम जुलूस में आगे रहते हुवे स्वछता अभियान से सम्बन्धित नारे लगाये।

घर घर शिक्षा घर घर सफाई जिसमें छिपी है सबकी भलाई केे नारे लगाते हुवे लगभग 10 बजे नगर पंचायत कार्यलय से कर्मचारियों सभसदों, हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं के साथ हजारों की संख्या में स्कूलों के छात्र एवं छात्राएं क्रमबद्ध हो कर नारे लगाते हुवे जुलूस गोलघर, मस्जिद मार्ग, रायनी मोहल्ला, रमजान गली, पुलिस पिकेट, रामजानकी मंदिर से होते हुवे नगर पंचायत कार्यालय पर समापन हुआ ।

स्वछता अभियान में देवी पाटन मंडल प्रभारी ने बीच बीच में छोटे दुकानदारों व ठेले वालों को पॉलीथिन का प्रयोग न करने व दुकानदारों को अपना कूड़ा डब्बे में जमा करने के लिए चेतावनी भी।

उन्होंने आर्थिक स्थित और बिक्री को ध्यान में रखते हुवे उनपर कम से कम व अधिकतम जुर्माना लगाकर स्वछता अभियान को मजबूत करते हुवे आदर्श नगर पंचायत को आदर्श बनाने के लिए हर परिश्रम करने की बात कही।

इस दौरान जुलूस में प्रशाशनिक अमले में एस डी एम शोहरतगढ़ अनिल कुमार, सी ओ शोहरतगढ़ सुनील कुमार सिंह, तहसीलदार अरविंद कुमार, एस आई रामकेवल, निरीक्षक शिवजी राव कांस्टेबल राघवेंद्र यादव, सदर लेखपाल राम जतन के साथ आजाद पब्लिक स्कूल, शिवपति इंटर कालेज, कृष्णा शिशु विद्यालय, शारदा पब्लिक स्कूल व खेतान बालिका विद्यालय शोहरतगढ़ के शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

Leave a Reply