18 को मनेगी पूर्व विधायक स्वंयम्बर चौधरी की प्रथम पुण्यतिथि

December 14, 2017 2:33 PM0 commentsViews: 1193
Share news

एम. आरिफ

इटवा, सिद्धार्थनगर । इटवा के  पूर्व विधायक स्‍व. स्वंयम्बर चौधरी की प्रथम पुण्‍यतिथि के मौके पर एक विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन 18 दिसम्बर को इटवा विधानसभा के ग्राम सकतपुर  में आयोजित है।

इसकी जानकारी देते हुए उनके पुत्र और भाजपा के वरिष्ठ नेता राम कृपाल चौधरी  ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में कई नामचीन चेहरे सहित क्षेत्रीय लोग शामिल होंगे। उन्होंने ने बताया निवासी गांव  सकतपुर में 18 दिसम्बर को दिन में 11 बजे प्रथम पुण्यतिथि मनाई जायेगी ।

गौरतलब है कि बीते साल 18 दिसम्बर को लंबे समय से बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था । 1993 में भाजपा के टिकट से बने विधायक स्‍व. स्वंयम्बर चौधरी का इलाज गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में चल रहा था । जहाँ उनकी हालत काफी  बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था । वापस लाते समय 18 दिसम्बर 2016 को उनका निधन हो गया था।

 

 

Leave a Reply