तहसील दिवस में आये 87 मामलों में 6 निस्तारित, डीएम ने देखी निर्माणित तहसील भवन की गुणवत्ता

May 7, 2022 6:17 PM0 commentsViews: 413
Share news
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर राजस्व, विकास, शिक्षा, पूर्ति एवं अन्य विभागों के शिकायतों की सुनवाई जिलाधिकारी संजीव रंजन, उपजिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप द्वारा किया गया तथा पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों की सुनवाई पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर डीएम ने तहसील परिसर में हो रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और जल्द से जल्द गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का निर्देश गया।
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस नौगढ़ में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गरीबों, असहायों को उचित एवं त्वरित न्याय दिलाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। किसी भी पीड़ित व्यक्ति को उचित न्याय दिलाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। किसी भी विभाग का तहसील दिवस का कोई भी प्रकरण लम्बित नही होना चाहिए यदि किसी भी विभाग का प्रकरण लम्बित पाया जायेगा तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के आयोजन के  अवसर पर कुल 87 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें राजस्व-05 तथा समाज कल्याण-01  प्रार्थना-पत्रों को जिलाधिकारी  संजीव रंजन द्वारा मौके पर ही निस्तारित करा दिया गया। अवशेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को तीन दिवस के अन्दर शत-प्रतिशत निस्तारण की कार्यवाही सम्बन्धित विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम विकास कश्यप, तहसीलदार राम ऋषि रमन, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रियंका चौधरी, नायब तहसीलदार माधुर्य यादव, लेखपाल राम करन गुप्ता सहित तमाम तहसील कर्मी व अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply