पांच राज्यों में टल सकती है वोटों की गिनती, चुनाव आयोग कर रहा मंथन

March 7, 2017 12:31 PM0 commentsViews: 1624
Share news

एस.दीक्षित

444

” यूपी समेत में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मतगणना की तारीख में बदलाव हो सकता है। बता दें, कि चुनाव आयोग ने मतगणना की तारीख 11 मार्च निर्धारित की थी, जो कि बढ़कर 16 मार्च हो सकती है। भारत निर्वाचन आयोग इस मुद्दे पर गहन मंथन में लगा है।

ऐसा इसलिए क्योंकि 11 मार्च को मतगणना की तारीख के 2 दिन बाद ही होली है। चुनावी रंजिश, जीत का जश्न और होली के हुड़दंग को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया जा सकता है। दरअसल खुफिया एजेंसियों ने इस मौके पर हिंसा होने की आशंका व्यक्त की है।

सूत्रों के मुताबिक, खुफिया विभागों की रिपोर्ट के बाद चुनाव आयोग मतगणना की तारीख आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है” – EC विधानसभा चुनाव के मतगणना की तारीख में कर सकता है बदलाव, ये है कारण कि होली की मस्ती और हुड़दंग की ओट लेकर लो एक दूसरे से राजनीतिक द्धेष वश भिड़ सकते हैं। इससे बड़ा खून चाराब हो सकता हैं

हालांकि इस पर चुनाव आयोग ने अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया है, मगर इस मुद्दे पर आयोग में गहन मंथन चल रहा है। सूत्र बताते हैं कि अगर कोई उपाय नजर न आया तो आयोग 9 माच की शाम तक चुनाव तिथि बदले जाने की घोषण कर देगा।

 

Leave a Reply