नेपाल बॉर्डर पर तम्बाकू की तस्करी बढ़ी, 35 बोरा तम्बाकू बरामद, दो तस्कर जेल गये

February 6, 2019 2:55 PM0 commentsViews: 1152
Share news

ओजैर खान

बढ़नी, सिद्धार्थनगर। एसएसबी के जवानो ने भारत से नेपाल ले जाते हुए 35 बोरा तम्बाकू समेत दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर। बरामद माल समेत अभियुक्त को कस्टम बढ़नी को सुपुर्द कर दिया है । इनमें से एक अभियुक्त नेपाल का बताया गया है। बढ़नी क्षेत्र में आजकन तम्बाकू की तस्करी चरम पर है।

एसएसबी के इंस्पेक्टर बजरंग लाल वर्मा ने बताया की  मुखबिर द्वारा सूचना मिली की नेपाल  बार्डर पिलर नम्बर 567 के पास से कुछ लोग बोरे में अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जाने वाले है ।सूचना को गंभीरता से लेते हुए गस्त पार्टी को बताये गए उक्त स्थान पर पहुच गयी और थोड़ी देर में कुछ व्यक्ति भारत से नेपाल जा रहे थे जिनके कन्धों पर बोरे लदे हुए थे । करीब आने पर गश्त पार्टी द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश की गई । गश्त पार्टी को देखकर बोरा छोड़कर भागने लगे, लेकिन पार्टी द्वारा दौड़ाकर दबोच लिया गया।

पकड़े गए व्यक्ति से पुछताछ करने पर उसने अपना नाम उमेश चौधरी पुत्र राम छबिले गांव शिवानगर् पोस्ट कृष्णनगर जिला कपिलवस्तु नेपाल तथा दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम  राम प्रसाद पुत्र प्रहलाद निवासी ग्राम भरौली पोस्ट बढ़नी थाना ढेबरुआ जिला सिद्धार्थनगर बताया । आसपास के इलाको की छानबीन करने पर 35 बोरे तम्बाकू बरामद किये गए । पकड़े गए व्यक्तियो से पुछताछ में बताया की तम्बाकू के बोरे गोविन्द नाथ व्यक्ति के है जो की गाँव बढ़या कृष्णनगर नेपाल निवासी है ।

बरामद माल समेत अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम बढ़नी को सुपुर्द कर दिया गया । उक्त बरामदगी में एसएसबी इंस्पेक्टर बजरंग लाल वर्मा, अनिल कुमार, गुलाम हैदर, शिव कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।

 

Leave a Reply