लाख जतन के बाद भी सीमाई क्षेत्र में मटर तस्करी पर लगाम नहीं लगा पा रहीं सुरक्षा एजेंसियां

August 17, 2019 12:34 PM0 commentsViews: 546
Share news

निज़ाम अंसारी

 सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ क्षेत्र में 43 वीं वाहिनी एसएसबी की धनौरा बॉर्डर आउट पोस्ट से सटे जुगडीहवा चौराहे पर लगभग सालों से तस्करों की सक्रियता के बावजूद भी तस्कर अपने सेटिंग के दम पर सुरक्षा एजेंसियों को ठेंगा दिखाते हुवे कनाडियन मटर की तस्करी करते रहे हैं।  लेकिन सीमा की सुरक्षा में लगीं एजेंसियां व मुकामी पुलिस इसकी रोक थाम कर पाने में विफल हैं।

बतातें हैं कि तस्कर खुनुवां चौकी से सटे गांवों के रास्ते नेपाल से भारत को बड़ी मात्रा में हर छोटे और बड़े से बड़े सामानों को बड़े पैमाने पर तस्करी किया करते हैं। बहरहाल बी ओ पी धनौरा को बड़ी सफलता मिली है जिससे तस्करी की वारदात कम होने की उम्मीद है। आज मुखबिर की सूचना पर जुगडीहवा चौराहे पर वाहन चेकिंग करते समय UP55T 2534 चालक रवि कुमार गुप्ता पुत्र विजय प्रकाश गुप्ता निवासी कठेला बाजार थाना ढेबरुआ को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से लगभग आठ कुन्तल कनाडियन मटर का खेप पकड़ा गया , बरामद माल की कीमत मय चार पहिया  लगभग तीन लाख छः हजार रुपये है ।

इस दौरान उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह ,सोमनाथ माझी ,एस जगदीश, सोनू सोनकर,अखिलेश कुमार व प्रदीप कुमार उपस्थित रहे। बताते चलें कि एस एस बी निरीक्षक अमरलाल सोनकरिया ने अपने सभी तैनाती स्थलों पर तस्करों के खिलाफ बड़े बड़े अभियान चलाकर तस्करों को ट्रैप करने का काम भी किया है।

 

Leave a Reply