एसएसबी ने पौने दो लाख का कपड़ा बरामद किया, एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार

September 1, 2019 3:45 PM0 commentsViews: 858
Share news

 

 

निजाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। बानगंगा एसएसबी 43 वीं वाहिनी सीमा चौकी लोहटी के जवानों ने शनिवार को गश्त के दौरान भारत नेपाल की खुली सीमा पर भारी संख्या में रेडीमेड कपड़ों को नेपाल ले जाते समय एक तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा। एसएसबी ने तस्कर से पूछताछ के बाद कार्रवाई के लिए बढ़नी कस्टम के सुपुर्दगी में माल, वाहन व तस्करों को सौंप दिया। बरामद कपड़े की कीमत लगभग पौने दो लाख बताई जाती है। गिरफ्तार तस्कर नेपाल का निवासी है।

एसएसबी सीमा चौकी लोहटी के जवान शनिवार को भारत-नेपाल की खुली सीमा पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान गश्ती पार्टी ने दो मोटरसाइकिल पर बंधे बंडल को भारतीय क्षेत्र से सीमा पार नेपाल जाते हुए देखा। जवानों ने दोनों मोटरसाइकिल को रोक कर तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान एसएसबी के चंगुल से एक तस्कर बच निकलने में सफल रहा। बीओपी पर पकड़े गए एक तस्कर व माल को ले जाकर एसएसबी ने जांच पडताल की। एसएसबी के पकड़ में आए तस्कर ने अपना नाम इरशाद निवासी डबरा नगर पालिका वार्ड नंबर आठ थाना बहादुरगंज जिला कपिलवस्तु नेपाल बताया।

एसएसबी के मुताबिक दोनो मोटरसाइकिल पर लदे बंडल में बड़ी मात्रा मे रेडिमेड कपड़े बरामद किए गए। वाहन समेत रेडिमेड कपडों की कीमत एसएसबी ने 169000 रुपये आंकी गई। जब्त किए गए रेडिमेड कपडे के साथ पकड़े गए तस्कर को एसएसबी ने कार्रवाई के लिए बढ़नी कस्टम के सुपुर्दगी में सौंप दिया। इस दौरान गश्ती टीम में एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक घनश्याम, मुख्य आरक्षी राम नरेश महतो, आरक्षी संतोष यादव शामिल रहे।

Leave a Reply