87 शिक्षक- शिक्षामित्रों का वेतन रोका गया, सभी को करण बताओ नोटिस

August 12, 2021 11:44 AM0 commentsViews: 416
Share news

औचक निरीक्षण में स्कूलों से गायब मिले शिक्षक

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। बेसिक शिक्षा विभाग द्धारा माह जुलाई में विभिन्न तिथियों में चलाये गये औचक निरीक्षण अभियान में जिले के अलग अलग स्कूलों से कुल 87 शिक्षक, शिक्षामित्रों के अनुपस्थित पाये जाने पर सभी का वेतन रोक दिया गया है। बेसिक द्वदिक्षा अधिका ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण देने के लिए एक सप्ताह कह मोहलत दी है।

माध्यमिक भोजन प्राधिकरण उत्तरप्रदेश के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से माहजुर्ला में अलग अलग तिथियों में चलाये गये औचक निरीक्षण में कुल 87 शिक्षक जिनमें प्रधनाध्यापक भी शामिल है, के अलावा शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक गायब पाये गये। इनमें सर्वाधिक कर्मी डुमरियागंज ब्लाक से हैं।14 जुलाई को किये गये निरीक्षण में यहां के 15 लोग गायब पाये गये। इसके बाद की तिथियों में पाये गये अनुपस्थितों में नौगढ़ व लोटन ब्लाक के, 14-14,  जोगिया के 10 और शोहरतगढ़ के 9, मिठवल, बढ़नी व बांसी के 7-7 टीचर शामिल है। इसके अलावा गायब मिले अध्यापकों में उस्का विकास खंड के 2 और भनवापुर, बर्डपुर ब्लाक के 1-1 शिक्षक शामिल हैं।

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राजेन्द्र सिंह के मुताबिक निरीक्षण कार्य आन लाइन तथा प्रेरण एप्प जियो टेग के माध्यम से किया गया। उन्होंने बताया कि सभी लोगों को गायब रहने वाले सभी अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सभी को खंड शिक्षाधिकारी के माध्यम से एक सप्ताह में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply