शिक्षक प्रतिनिधिमंडल डीएम को सौंपा ज्ञापन, चुनाव ड्यूटी में मिल सकती है महिला शिक्षकों को राहत  

April 1, 2021 11:58 AM0 commentsViews: 289
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर: शिक्षक समस्याओं के समाधान के प्रति बेसिक शिक्षा अधिकारी के उदासीनता के विरोध में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार क़ो जिलाधिकारी दीपक मीणा से मिला और नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान व पदोन्नति  सहित अन्य समस्याओं क़ो हल कराने का अनुरोध किया।

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी के नेतृत्व में शिक्षकों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि नियुक्ति के छह महीने बीतने के बाद भी अधिकांश शिक्षकों के वेतन भुगतान आदेश नहीं हो सका है। उदासीनता का आलम यह है कि अभी द्वितीय बैच के शिक्षकों के शैक्षणिक अभिलेखों के सत्यापन के लिए संबंधित बोर्ड को नहीं भेजा गया है।

जिलाधिकारी से मांग किया गया कि मजिस्ट्रेट को नियुक्त कर शिक्षक समस्याओं के निराकरण की बात कही, जिस पर डीएम ने कहा कि 2 दिन बाद बीएसए एवं संगठन के प्रतिनिधियों के साथ मिल कर समस्या समाधान कराएंगे।

इसके अलावा संगठन ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शिक्षिकाओं को चुनाव ड्यूटी कार्य से मुक्त करने की भी मांग की। जिस पर डीएम ने कर्मचारियों की उपलब्धता के आधार पर चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जा सकेगा। प्रतिनिधि मंडल मे शैलेंद्र मिश्रा, रूपेश सिंह, अश्वनी तिवारी, अभय श्रीवास्तव, सुधाकर मिश्रा, इंद्रसेन सिंह,  हरिशंकर सिंह, मनीष दुबे, आशुतोष पांडे, विकास ओझा, मनीष पांडे, आकाश शर्मा, कुमारी वर्षा मद्धेशिया, आशीष वर्मा, सरवन चौरसिया, दिवाकर आदि सम्मिलित रहे।

 

 

Leave a Reply