स्कूल के लिए निकली टीचर की बाइक दुर्घटना में मौत, पति घायल

July 4, 2017 2:18 PM0 commentsViews: 1023
Share news

अजीत सिंह

नेट फोटो

सिद्धार्थनगर। यहां जिला हेडक्वार्टर के पास आज बाइक पलट जाने से  एक स्कूल टीचर की मौत हो गई। गरिमा शर्मा नामक  प्राइमरी स्कूली टीचर की उम्र २८ साल थी। दुघटना में उसका पति घायल हो गया है। घटना सुबह साढ़े नौ बजे की है। इस हादसे से प्राइमरी टीचरों में बहुत दुख है। गरिमा मूल रूप से बुलंदशहर की रहने वाली थी थी।

बताया जाता है कि गरिमा आज अपने आवास से पति सुदेश कुमार शर्मा के साथ जोकगया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जागिया जा रही थी। सुदेश शर्मा के मुताबिक अभी वह सनई चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि सड़क में बने गड्ढे में उसकी बाइक उछल गई और वह पत्नी गरिमा के साथ गिर कर घायल हो गये।

बताते हैं कि गरिमा के सर में गंभीर चोट थी। उसे जम कर ब्लउिंग हो रही थी। लोगों ने उसे फौरन अस्ताल पहुंचाया मगर तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। डाक्टरों के मुताबिक उसे चोट से ब्रेन हैमरेज हुआ था। गरिमा की मौत से प्राथमिक शिक्षा जगत में बहुत क्षोभ है। बताते चलें की इस राजमार्ग का सनई वाला हिस्सा बहुत जर्जर है जहां अकसर हादसों में लोगों की मौत होती रहती है।

 

Leave a Reply