छोटे निजी विद्यालयों और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को तीन माह का वेतन दे सरकार: डॉ. चंद्रेश

May 18, 2020 3:08 PM0 commentsViews: 423
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। लॉकडाउन का समय लगातार खिंचता चला जा रहा है। जिस कारण निजी विद्यालयों को फ़ीस के रूप में मिलने वाली आय भी बाधित है। संवेदनशीलता दिखाते हुए कई छोटे बड़े निजी विद्यालयों ने अभिभावकों से फीस न लेने की घोषणा भी कर दी है किंतु उन विद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों और अध्यापकों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। जिनका परिवार प्रतिमाह मिलने वाले वेतन पर ही निर्भर रहता है। कई परिवारों के लिए घर चलाना तक मुश्किल हो गया है। यही स्थिति छोटी प्राइवेट कंपनियों और स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रदान करने वाले संस्थानो और छोटे मझोले उद्यमियों की भी है।

उक्त बातें कांग्रेस के पूर्व लोकसभा प्रत्यासी डॉ. चंद्रेश ने कहीं । उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थित में कुछ पैकेज जारी किया गया है किन्तु उसका लाभ छोटे निजी विद्यालयों को मिल पाना कठिन है। यह अब तक की सरकार की नीतियों की विफलता को देख कर मुश्किल लगता है। उन्होंने कहा कि वो सरकार से मांग करते हैं कि शीघ्र ही इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाए। एक विशेष आर्थिक सहायता इन छोटे विद्यालयों और छोटे स्तर के उद्यम प्रदान करने वाले व्यापारियों को ब्लॉक, तहसील और जनपद स्तर पर चिन्हित कर प्रदान की जाय।

Leave a Reply