थाना दिवस पर आए सभी फरियादीओ के समस्या का समाधान करे जिम्मेदार – राजेश

July 8, 2019 8:23 am0 commentsViews: 165
Share news

मेराज मुस्तफा

इटवा, सिद्धार्थनगर। समाधान दिवस थाना मिश्रौलिया पर प्रभारी अधिकारी तहसीलदार इटवा राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा आए हुए सभी लेखापाल की उपस्थिति चेक करने के बाद कहा कि समाधान दिवस में आए हुए सभी प्रार्थना पत्रों के संबंध में आवेदक को टोकन दिया जाए तथा उनका मोबाइल नंबर नोट किया जाए ताकी उनसे जरुरत पर सम्पर्क किया जा सेक।

सभी लेखापालो को निर्देशित किया कि प्रार्थना पत्रों का मौके पर जाकर गुणवत्ता पूर्ण व संतोषजनक निस्तारण किया जाएगा। निस्तारण आख्या आवेदन पत्र प्राप्त करने के सात दिन के अंदर थाने में आकर देनी होगी। जिसका फीडबैक थाना प्रभारी द्वारा आवेदक से दूरभाष के माध्यम से लिया जाएगा।

प्रार्थना पत्र को गंभीरता से न लेने वाले कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई हो सकती है। थाना समाधान दिवस में आवेदन कर्ताओं की काफी भीड़ रही। प्रभारी तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने सभी की समस्याओं को समय से संतोषजनक निस्तारण किया जाएगा का आश्वासन दिया गया।

Leave a Reply