इटवा में दोपहर तक रहा भारत बंद का असर , दिखा पुलिस का कड़ा पहरा

December 8, 2020 4:11 PM0 commentsViews: 188
Share news

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय एंव पूर्व सांसद मोहम्मद मुकीम को सुबह ही पुलिस ने कर लिया हाउस अरेस्ट

आरिफ मकसूद

इटवा नगर में बंद रही दुकाने , दोपहर तक रहा सन्नाटा

इटवा , सिद्धार्थ नगर :  मोदी सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद के आह्वान का असर इटवा में कुछ जगहों पर दिखाई दिया । विपक्ष के बड़े नेताओं को सुबह से प्रशासन ने हाउस अरेस्ट कर लिया पुलिस के कड़े पहरे के चलत कहीं कोई प्रदर्शन नही हुवा है

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय के घर पर पुलिस ने कर रखा है नजरबन्द

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार के काले कानून के खिलाफ सपा किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। वहीं आज भारत बंद का असर पूरे जिले में दिख रहा है। गांव से लेकर ब्लाक, शहर में किसानों के समर्थन में दुकानें बंद है सरकार को हर हाल में काले कानून को वापस लेना होगा

एक दिन पूर्व मुख्य चौराहें का भ्रमण कर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष किसानों के समर्थन में भारत बंद के लिए व्यापारियों से कर रहे अपील

इटवा में सपाइयों के प्रयास से भारत बंदी का दिखा असर

इटवा में सुबह में अधिकतम दुकानें बंद दिखीं , दोपहर होते होते दुकानें खुलने लगी , नगर के चरों मार्गों पर सुबह 10 बजे तक काफी सन्नाटा दिखाई दिया , आधे से ज्यादा दुकाने बंद रहीं , एक दिन पहले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय के अगुवाई में सपाइयों ने कस्बे में प्रदर्शन करते हुए किसानों के समर्थन में व्यापारियों से दुकाने बंद करने की अपील की थी।

बांसी रोड पर बन्द दिखी दुकानें

नादिर सलाम के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने व्यापरियों से की बंद करने की अपील

मंगलवार सुबह किसानों के समर्थन में दुकाने बंद करने की अपील करते हुए नादिर सलाम

इटवा के बढनी रोड पर बंद का असर सबसे ज्यादा दिखाई दियासड़क पर उतर कर कांग्रेसी नेता नादिर सलाम ने लोगों से हाथ जोड़कर दुकानें बंद करने और किसानों के पक्ष में इस बंद को समर्थन देने की अपील की।

Leave a Reply