ठेकेदारों में लोकल और बाहरी का नहीं है कोई मतभेद- सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी

July 5, 2021 3:07 PM0 commentsViews: 600
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। ठेकेदारी को लेकर लोकल और बाहरी के विवाद का पटाक्षेप करते हुए ठेकेदार संघ के जिलाध्यक्ष  सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी ने कहा है कि हमारे जिले में बाहरी ठेकेदारों को लेकर कोई विवाद नहीं है। जिले ही नहीं पूरे प्रदेश के ठेकेदार एक हैं और हम सभी एक दूसरे के हिट की बात के लिए मीटिंग किये थे। मीटिंग में ऐसी किसी बात पर चर्चा नही की गई कि हम गैर जनपदीय ठेकेदारों को टेंडर नही डालने देंगे।

ठेकेदार संघ के जिलाअध्यक्ष सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी ने रविवार को एक दैनिक समाचार पत्र में छपी खबर  का मैं खंडन करता हूं। साथ ही बस्ती से एक अखबार में आपस मे भिड़े ठीकेदार शीर्षक से छपी खबर से आहत भी हूं। यहां किसी ठेकेदार के साथ अभद्रता नहीं कि गई है। वह विधायक को लेकर अनाप सनाप बक रहे थे जिस पर कुछ ठेकेदारों से बाता कहनी हुई थी न कि लोकल और बाहरी ठेकेदार को लेकर झगड़ा हुआ था।

उन्होंने कहा कि इस जिले में बहुत से ठेकेदार बस्ती, गोरखपुर, बलिया, देवरिया आदि जिलों के ठेकेदार वर्षों से काम कर रहे हैं। कभी कोई आपसी असहयोग नही हुआ। निविदा डालने के लिए समूचे प्रदेश के ठेकेदार स्वतंत्र हैं जिसकी जहां मर्जी हो वह वहां निविदा डाले।

Leave a Reply