चोरों की घमाचौकड़ी से उड़ी ग्रामीणों की नींद, खुली पुलिसिया गश्त की पोल

December 14, 2016 4:02 PM0 commentsViews: 177
Share news

संजीव श्रीवास्तव

chor
सिद्धार्थनगर। ज्यो-ज्यो सर्दी बढ़ रही है। चोरों की घमाचौकडी तेज हो गयी है। चोरों की आवाजाही से ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। वहीं पुलिस के  गश्त पर भी सवाल खड़े हो गये हैं।

बीती रात सदर थाना क्षेत्र के ग्राम दतरंगवा में चोरों ने दो घरों में चोरी का प्रयास किया। मगर घर वालों के जाग जाने के कारण चोर अपने मंसूबे सफल नहीं हो पाये। इससे पूर्व बगल के गांव जगदीशपुर खुर्द में भी चोरी का प्रयास किया गया था, मगर यहां भी चोरों को सफलता नहीं मिली थी।

ग्रामीणों के मुताबिक घने कोहरे का प्रकोप जब से बढ़ा है। तभी से गांवों में चोर आ रहे हैं। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि पहले तो रात में पुलिस हुटर बजा कर गस्त करती थी। जिससे ग्रामीणों की नींद भी खुल जाती थी और चोर भी भाग जाते थे, मगर अब न तो पुलिस गस्त कर रही है और न ही उसका हुटर सुनाई दे रहा है। इससे चोर बेखौफ हो गये है।

इस बारे में सदर थानाध्यक्ष का कहना है कि पुलिस गस्त कर रही है, मगर आम जनता को भी अपने घर की सुरक्षा करनी होगी। तभी जाकर चोरों की घमाचौकड़ी पर लगाम लग पायेगा।

Leave a Reply