सूने घर से चोर ले उड़े लाखों का माल

January 26, 2021 8:47 PM0 commentsViews: 943
Share news

आरिफ मकसूद

चोरी के मकान में बिखरा हुआ सामान

इटवा , सिद्धार्थनगर थाना क्षेत्र के कस्बे में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया, चोरों ने मकान में घुसकर वहां से हजारों की नगदी और लाखों के आभूषणों के साथ घर में रखी तमाम महंगी सामानों पर हाथ साफ कर डाला। घटना के समय घर के सभी लोग लखनऊ थे , पड़ोसियों द्वारा मिली सूचना पर पहुंचे मकान के मालिक ने पुलिस को इसकी सूचना दी। चोरी की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया।

मामला इटवा थाना क्षेत्र के कस्बे से सटे कमदा लालपुर गांव निवासी साधुसरन मिश्रा का इटवा – डुमरियागंज रोड पर घर है , बीते शनिवार को वह परिवार के साथ दवा कराने के लिए लखनऊ चले गये थे। साधुसरन मिश्रा ने बताया मंगलवार को पड़ोसियों द्वारा पीछे का दरवाजा टूटने की सूचना मिली , घर आये तो देखा घर में रखी सारे सामान बिखरे पड़े हैं ,  घर में रखी सारी नकदी और गहने के साथ तमाम महंगी सामान चुरा ले गए। उन्होंने बताया कि करीब 5 लाख का जेवर व 50000 का नकदी समेत एलसीडी टीवी , बर्तन कपड़ा चोरी हुए। घर में चारों ओर बिखरे सामान से पता चल रहा है कि चोरों ने बड़े इत्मिनान से हाथ साफ किया है।

इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया की घटना कि जानकारी मिली है , सूने घर में चोरी हुई है , जाँच की जा रही है

Leave a Reply