तीस दिवसीय पीडीए जन जागरण एवं जागरुकता कार्यक्रम का हुआ समापन
अजीत सिंह
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुड़ीला खुर्द में सपा द्वारा पीडीए जन चौपाल का समापन सपा नेता उग्रसेन सिंह के नेतृत्व में किया गया। पीडीए जन चौपाल मे मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव सपा अजय चौधरी ने कहा कि भाजपा बाबा साहब के संविधान, आरक्षण एवं लोकतंत्र को समाप्त करना चाहती हैं।
पीडीए जन चौपाल को संबोधित करते सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने कहा कि इस भाजपा सरकार में हमारे पीडीए समाज को उनके हक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। आने वाले समय में जनता उन्हे सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी। कार्यक्रम का आयोजन शिवकुमार यादव एवं संचालन विधानसभा अध्यक्ष हरिनरायन यादव ने किया।
पीडीए जन चौपाल में प्रमुख रूप से वीरेंद्र तिवारी, राममिलन भारती, तौलेश्वर निषाद, विष्णु उमर, रामू यादव, बृजभान प्रधान, कमलेश बाबा, अजीज प्रधान, रामू यादव, टिंटू सिंह, डब्लू सिंह, संदीप यादव पप्पू सिंह, अखिलेश मौर्य, सूरज तिवारी समेत तमाम लोग उपस्थित रहें।