इंटर स्टेट गैंग के तीन लुटेरे असलहा समेत गिरफ्तार, जेल गये

April 14, 2016 4:00 PM0 commentsViews: 350
Share news

नजीर मलिक

sp

सिद्धार्थनगर। पुलिस ने प्रदेश के कई जिलों में लूट करने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तीनों लुअेरे गोंडा जिले के धाने पुर के निवायी हैं। पुलिस ने उनके पास से देसी तमंचा, रामपुरी चाकू, चोरी की दो बाइक व 6 हजार नकदी आदि बरामद किया है।

बताते है कि तीनों की गिरफ्तारी आज बर्डपुर बाजार के पेट्रोल पंप के निकट मोहाना थाना इंचार्ज अनूप शुक्ला और उनकी टीम ने की। गिरफ्तारी के वक्त वह एक घटना करने की फिराक में थे। इसी टीम ने पिछले 31 मार्च को बर्डपुर में एक व्यक्ति से छिनैती और लूट की थी।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गये बदमाश दीनानाथ, पुत्ती लाल व शिवकुमार गोंडा जिले के धानेपर क्षेत्र के ग्राम बल्दीपुरवा के निवासी है। इन्होंने सिद्धार्थनगर समेत गोंडा फैजाबाद सहित कई जिलों में बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने प्रेसवार्ता में बताया कि इनके खिलाफ फैजाबाद जिले के बीकापुर और इनायत नगर थाने में चोरी और लूट के मुकदमें दर्ज हैं। पिछले दिनों जिले के त्रिलोकपुर क्षेत्र में हुई एक लूट की घटना में शामिल होना तीनों ने स्वीकार किया है। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली में भी लूट की बात स्वीकार की है।

गिरफ्तारी में स्वाट टीम के प्रभारी संजय दुबे व का. मुबारक खां आदि का योगदान रहा। तीनों को आर्म्स एक्ट की धारा 25 और लूट की धारा 392 411 के तहत जेल भेजा गया है।

Leave a Reply