पुलिस की वर्दी में लूटमार करने वाले गिरोह के तीन लुटेरे गिरफ्तार, असलहा, जेवर बरामद, जेल भेजे गये,

April 20, 2016 9:44 PM0 commentsViews: 460
Share news

अजीत सिंह

बरामद माल व लुअेरों के साथ एसपी अजय कुमार साहनी

बरामद माल व लुटेरों के साथ एसपी अजय कुमार साहनी

सिद्धार्थनगर। लूट और डकैती को अंजाम देने वाले तीन डकैतों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने उनके पास से असलहा समेत लूटे गये कई जेवर भी बरामद किया है। यह पुलिस की वर्दी पहन कर घटना को अंजाम देते थे।

जानकारी के मुताबिक कपिलवस्तु कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज सुबह 10.30 बजे थानाध्यक्ष संतोष कुमार सरोज के नेतृत्व में क्षेत्र के गोपीजोत पुलिया के पास से अब्दुल गनी बंजारा, अजीमुल्लाह बंजरा, और श्याम प्रकाश सोनकर को गिरफ्तार कर लिया। तीनों ग्राम गोपीजोत गांव के ही बताये जाते हैं।

बताया गया है कि पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान तीनों के पास से एक अदद कट्टा, एक रामपुरी चाकू समेत सोने की नथ, चांदी की पायल, बिछुआ, चांदी का चाभीकेस और बर्तन बरामद किया। संभवतः वह उन सामानों को बेचने ले जा रहे थे।

इस बारे में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि तरनों बर्डपुर में डकैती, हत्या, के अलावा मोटरसाइकिल चोरी आदि के मामले में पहले भी पकड़े जा चुके हैं। अभी सब जमानत पर बाहर थे।

एसपी ने बताया कि यह पुलिस की वर्दी में रात को निकलते थे। र्दी की धौंस देकर वह रात में घर खुलवाते थे और लूटपाट करते थे। यह पूरे जिले में घटना को अंजाम देते थे। समाचार लिखे जाने तक तीनों को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply