शोहरतगढ़ की डा. वैशाली अग्रवाल ने किया टाप, राज्यपाल ने दिया गोल्ड मेडल

March 22, 2021 2:18 PM0 commentsViews: 1130
Share news

अजीत सिंह

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से प्रमाण प्राप्त करतीं शालिनी अग्रवाल

शोहतगढ़, सिद्धार्थनगर।  शोहरतगढ़ के प्रमुख व्यवसाई राजेन्द्र प्रसाद उर्फ रज्जू बोरा की पुत्री डा. वैशाली अग्रवाल के एमडी में टाप कर कर गोल्ड मेडल हासिल किया है। इस अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल ने उन्हें गत दिवस मेडल और प्रशास्ति पत्र प्रदान किया है। इस खबर के बाद उपनगर के लोगों में हर्ष व्याप्तहै। लोग व्यवसाई रज्जू बोरा को बेटी की सफलता पर लगातार बधाई दे रहे हैं।

बताया जाता है कि डा. वैशाली अग्रवाल ने मेंडिकल में एमडी की पढाई डा. राममनोहर लोहिया इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइंसेज से गत सत्र में एमडी टाप किया है। 20 मार्च को लोहिया इंस्टीच्यूट की स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बतौर चीफ गेस्ट डा. वैशाली अग्रवाल को गोल्ड मेडल और प्रशस्तिपत्र प्रदान किया।

डा. वैशाली अग्रवाल इस समय दिल्ली के आईएलबीएस मेडिकल संस्थान से वर्तमान में डीएम का कोर्स कर रही हैं। यह लीवर आदि बीमारी के लिए भारत की विषेशज्ञ डिग्री मानी जाती है। इस डिग्री के पश्चात वह उच्च कोटि के विशेषज्ञ चिकित्सकों में शुमार हो जाएंगी। डा. वैशाली उर्फ शगुन की इस सफलता पर शोहरतगढ़ सहित जिले के अनेक लोगों द्धारा उनके पिता श्री बोरा को बधाइयां दी जा रही हैं।

 

 

 

 

Leave a Reply