ट्रैक्टर से कुचल कर 15 साल के छात्र की दर्दनाक मौत

January 19, 2017 3:35 PM0 commentsViews: 510
Share news

अजीत सिंह

tractr

सिद्धार्थनगर। यहां जिला हेडक्वार्टर के भीमापार में 15 साल के एक छात्र को मिट्टी लाद कर ले जा रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। उसका नाम सौरभ पुत्र बेचन है। वह कक्षा 9 का छात्र था। घटना आज सुब 9 बजे की है।

बताया जाता है कि शहर से सटे बलुरी गांव निवासी बेचन एक किसान है। आज सुबह उसका बेटा साइकिल पर सब्जी लाद कर शहर की मंडी में बेचने गया थ। बताते हैं कि  वापसी में वह सेंट जेवियर्स स्कूल के पास पहुंचा ही था कि ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी  मौत हो गई।

बताते हैं कि ट्रैक्टर भी बलुरी गांव था। हालांकि चालक फरार हो गया है, लेकिन ट्रैक्टर पुलिस के कब्जे में है। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया है। बता दें कि मिट्टी खनन पर रोक के बाद भी लोग खनन में लगे हैं। अवैध खनन की मिट्टी को लेकर तेजी से भागने के चक्कर में यह घटना हुई बताई जाती है।

 

Leave a Reply