ट्रेक्टर -ट्राली की चपेट में आने से बालक की दर्दनाक मौत

January 22, 2021 6:09 PM0 commentsViews: 1148
Share news

आरिफ मकसूद

इटवा, सिद्धार्थ नगर। ढेबरुआ थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के पुल के पास शुक्रवार की शाम ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से 15 वर्षीय बालक की मौत हो गई।वह पड़ोस के गांव मे खेलने के लिए गया था ,वापस पैदल घर लौटते समय पीछे से आरही ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आजाने से मौके ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया।  पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार तरीझहवां गांव निवासी सनेही का 15 वर्षीय पुत्र रवि यादव  कक्षा छः का छात्र था। रवि शुक्रवार की शाम पड़ोस के गांव में खेलने गया था , वापस लौटते समय सोनबरसा पुल के पास पीछे से आरही ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आगया , ट्राली का पिछला टायर रवि के ऊपर चढ़ गया , इससे घटनास्थल पर ही रवि की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजन व पुलिस को दी।  ढेबरुआ पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और शव को पीएम के लिए भेज दिया। 

इस सम्बंध में ढेबरुआ प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी है, शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है , कानूनी कार्यवाही की जारही है ।

Leave a Reply