ट्रेनिंग पूर्ण कर चुके फरमासिस्टों को गोविंद ओझा ने दिया मैडल व प्रमाणपत्र

April 9, 2022 6:29 AM0 commentsViews: 508
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध संयुक्त जिला अस्पताल में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु फार्मासिस्ट को उत्तर प्रदेश डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जिला इकाई की ओर से उन्हें विदाई दी गई। इस मौके पर संगठन के जिला मंत्री डॉ. गोविंद प्रसाद ओझा ने प्रमाण पत्र और मेडल देकर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

संयुक्त जिला अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित समारोह में प्रशिक्षु फार्मासिस्टों का प्रशिक्षण पूरा होने पर उन्हें विदाई दी गई। प्रशिक्षुओं को संगठन की ओर से प्रमाणपत्र और मेडल देकर उनके सुनहरे भविष्य की कामना की गई। प्रशिक्षुओं में कुमारी किरन चौहान, कुमारी संध्या, महेंद्र यादव, पंकज, सुशील कुमार, अरविंद सिंह, प्रियांशु शामिल थे। आयोजक गोविंद प्रसाद ओझा ने कहा कि प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण के दौरान ईमानदारी के साथ कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन किया। सभी ने बड़ों से अनुभव साझा किए और बिना झिझक सीखने का सतत प्रयास किया। इस मौके पर चीफ फार्मासिस्ट सुनील चौबे, ओम प्रकाश चौधरी, फार्मासिस्ट बृजेश पांडेय, स्वास्थ्य कर्मी अरुण त्रिपाठी भी उपस्थिति रहे।

Leave a Reply