त्रिलोकपुर थाना प्रभारी रणधीर कुमार मिश्रा ने पेश की मानवता की मिसाल

April 2, 2020 5:28 PM0 commentsViews: 589
Share news

मेराज़ मुस्तफा

सिद्धार्थनग। जनपद के त्रिलोकपुर थाने पर बतौर थानाध्यक्ष तैनात रणधीर कुमार मिश्रा द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यों के बदौलत अब आम जनता के मन में उनके प्रति स्नेह व सम्मान देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस के चलते सरकार द्वारा किए गए  लॉकडाउन के बाद आम जनमानस को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में अपने कार्यों द्वारा त्रिलोकपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार मिश्रा क्षेत्र के लोगों के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं ।

लॉकडाउन के चलते पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर विजय ढुल द्वारा दिये गये निर्देश व शासन की मंशा  “कि कोई भूखा ना रहे ” के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर मायाराम वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज महेंद्र सिंह देव के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा और प्रभारी चौकी बिस्कोहर  उपनिरीक्षक कन्हैया लाल मौर्य द्वारा पुलिस टीम के साथ बिस्कोहर कस्बे में विकलांग, निर्बल, एवं सीनियर सिटीजन परिवारों में जन सहयोग से प्राप्त खाद्य सामग्री आटा, चावल ,दाल, नमक आलू , तेल , साबुन  आदि अन्य उपयोगी सामान बांटा गया ।

त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र मे बाहर से आये हुये असहाय गरीबों व बाहर से पलायन कर अपने गांव जा रहे गरीब मजदूरो को थाना प्रभारी रणधीर कुमार मिश्रा द्वारा भोजन कराया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 मार्च से 15 अप्रैल तक लॉकडाउन के चलते ग्रामीण व कस्बाई क्षेत्रों में काम करने गए लोगों का पलायन जारी है और लाॅकडाउन के चलते उनके पास खाने को एक भी निवाला नहीं है जिसके चलते गरीब तबके के लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गयें है यह देखते हुये थाना प्रभारी रणधीर कुमार मिश्रा ने पहल करते हुए अपने मातहतों  के सहयोग से लाॅकडाउन के चलतें अपने अपने घरों के लिए पलायन कर रहे लोगो लिए खाद्य सामग्री की सारी ब्यवस्था कर खाना खिला कर उनके साथ पूरा एहतियात बरतते हुए सभी को अपने गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य कर रहे ।

इसके अतिरिक्त दिहाड़ी/ मजदूरी का काम करने वाले महिला व पुरुष जो पगडंडियों के रास्ते बलरामपुर जिले के पचपेड़वा के लिए पैदल ही निकल पड़े थे तो सोहना चौराहे पर अपनी टीम के साथ मौजूद प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा को खड़ा देखकर भयभीत हो गए जिसपर प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा द्वारा उनको वहीं पर रोका गया एवं पूछा गया तो उन मजदूरों ने बताया कि साहब बहुत थक गए हैं पैदल पचपेड़वा जाना है तब अपनी दरियादिली दिखाते हुए प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा ने उनको वही रोक कर नाश्ता आदि कराया गया पिकअप गाड़ी मंगा कर उक्त सभी पुरुष व महिला मजदूरों को  पचपेड़वा उनके घर भिजवाया । प्रभारी निरीक्षक के इस कार्य से दिहाड़ी मजदूरी करने वाले महिला  व पुरुषों की आँखों में कृतज्ञता व स्नेह का भाव दिखाई दिया वही दूसरी तरफ क्षेत्र की जनता प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा की सराहना करते नही थक रही ।

Leave a Reply