रोटावेटर व पंपिंग सेट चुरा कर भाग रहे तीन शातिर चोरों को पुलिस ने दबोचा  

March 15, 2022 12:24 PM0 commentsViews: 641
Share news

अरिफ मकसूद

इटवा, सिद्धार्थनगर। त्रिलोकपुर पुलिस ने रविवार देर रात इमीलिया गांव के पास आम के बगीचे में चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जबकि एक आरोपित फरार होने में कामयाब रहा। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की दो रोटावेटर, एक पंपिंग सेट, एक बाइक, एक साइकिल, एक तमंचा, एक कारतूस व चाकू बरामद की। कार्रवाई के दौरान एक साथी पुलिस को चकमा देकर भाग गया। सोमवार को पकड़े गए तीनों चोरों को जेल भेजा गया।

प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर राम कृपाल शुक्ला ने बताया कि रविवार रात वह टीम के साथ रात्रि गस्त कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर इमिलिया गांव के पास बगीचे में छापेमारी की। वहां पर चार लोग थे जो पुलिस को आता देख भागने लगे। पुलिस ने दौड़ा कर तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक साथी मौके से भाग निकला। पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने अपन नाम मोहम्मद आसिफ निवासी बिस्कोहर, विनोद उर्फ बाड़ू निवासी बिस्कोहर थाना त्रिलोकपुर व अफरोज उर्फ महबूब निवासी त्रिलोकपुर धोबहा थाना गौरा जनपद बलरामपुर बताया। भागे हुए एक साथी का नाम किनाऊ उर्फ अबरार अंसारी निवासी हाजीडीह धोबहा थाना गौरा जनपद बलरामपुर बताया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चोरों के कब्जे से चोरी की दो रोटावेटर , एक पंपपिंग सेट एक बिना नंबर की बाइक, एक साइकिल, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद हुई हैं। पकड़े गए आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। टीम में चौकी प्रभारी बिस्कोहर राजेश कुमार शुक्ला, विश्व मोहन राय, जय प्रकाश तिवारी, अजय कुमार सिंह यादव आदि शामिल रहें।

Leave a Reply